भारत व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 2 गिरफ्तार, 1 लाख जब्त


टोंक2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भास्कर संवाददाता | टोंक

सदर थाना पुलिस ने बुधवार को भारत व आस्ट्रेलिया के बीच हो रहे क्रिकेट मैच को लेकर सट्टा लगाते दो जनों को गिरफ्तार कर 1 लाख 160 रुपए जब्त की है। एक अन्य मामले में पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते 5 युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 हजार रुपए की राशि बरामद की है।

सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया ने बताया कि एसपी राजर्षि राज के निर्देश पर थाना क्षेत्र में पुलिस व डीएसटी टीम ने ये कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट मैच को लेकर सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार कर उनसे एक लाख 160 रुपए, सट्टा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 6 मोबाइल व 17 लाख रुपए की राशि का हिसाब बुक जब्त की गई है। मामले को लेकर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शहर के काबरा रोड निवासी शोएब व पुरानी टोंक निवासी राजेन्द्र महाजन शामिल है।

इसी प्रकार पुलिस ने एक अन्य मामले में 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 47 हजार रुपए जब्त किए है। इस दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी काफला निवासी शोएब, पुरानी टोंक निवासी भगवान दास, हाउसिंग बोर्ड निवासी अनिल कुमार, पुरानी टोंक निवासी अभिषेक शर्मा व जाहिद मोहम्मद शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *