गुरुग्राम43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![आग लगने के कारण मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। - Dainik Bhaskar](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240207072453691.gif?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
आग लगने के कारण मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।
गुरुग्राम में मंगलवार रात को सेक्टर 45 स्थित फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ऑफिस में भयानक आग लग गई। इससे कार्यालय में रखे दस्तावेज, फर्नीचर, दवाइयां और अन्य सामान जल कर खाक हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
सेक्टर 29 दमकल विभाग के FSO नीतीश भारद्वाज के मुताबिक, रात