![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240207080519119.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
जबलपुर, राष्ट्रबाण। रेलवे के भोजन पर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं। लेकिन रेल में अपना सबसे उच्च स्तरीय सुविधा देने का दावा करने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री ने अपना अनुभव साझा करते हुए एक फोटो एक्स पर वायरल किया है। दरअसल मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है जहां एक यात्री के खाने में मरा हुआ कॉकरोच पाया गया। हैरानी की बात ये है कि ये खाना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का था। ये वही ट्रेन है जो लोगों को उनकी मंजिल बेहद जल्दी पहुंचाने के साथ-साथ खाने पीने की सुविधा भी देती है। इन्हीं कारणों से लोग इस ट्रेन में सफर करना बेहतर समझते हैं। लेकिन अब इस ट्रेन के खाने की क्वालिटी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। मामला एक फरवरी का बताया जा रहा है। यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से रानी कमलापति से जबलपुर जंक्शन जाने जा रहा था। इस दौरान उसे ट्रेन की ओर से खाना दिया गया। यात्री ने नॉनवेज थाली ऑर्डर की थी लेकिन उसने थाली खोली तो दंग रह गया। उसने अपने खाने में मरा हुआ कॉकरोच पाया। इसके बाद उसने जबलपुर स्टेशन पर मामले की शिकायत की और ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उसने ट्रेन के खाने की तस्वीर और शिकायत की कॉपी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, मैं एक फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। मुझे ट्रेन में जो खाना दिया गया और मरा हुआ कॉकरोच था जिसे देखकर मैं सदमें में आ गया हूं। यात्री भारतीय रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी इस पोस्ट में टैग किया।
– Advertisement –
पोस्ट के बाद आईआरसीटीसी ने दी प्रतिक्रिया…
– Advertisement –
इस पोस्ट पर आईआरसीटीसी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और आधिकारिक हैंडल से यात्री से औपचारिक माफी मांगी। मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, “सर, आपके खराब अनुभव के लिए हम माफी मांगते हैं। मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सर्विस प्रवाइडर पर भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, सोर्स पर निगरानी मजबूत कर दी गई है।
– Advertisement –