अपराधियों को दबोचने में तकनीकी अनुसंधान सहायक, हर दिन इस टेक्नोलॉजी को मजबूत कर रही पुलिस; ऐसे कर चुकी है कई केस सॉल्व – Technical research helps in catching criminals Bihar Police alert all around


Bihar Police अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान को भी मजबूत कर चुकी है। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पुलिस को जहां संदेह था और साक्ष्य नहीं थे लेकिन फोरेंसिक लैब में सैंपल पर हुए शोध से कातिल सलाखों के पीछे पहुंच गए। इतना ही नहीं डीएनए टेस्ट से भी सजा दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *