फेक लोन एप को लेकर गूगल ने बड़ी कार्रवाई की है. भारत सरकारी की ओर से सख्ती के बाद गूगल ने प्ले स्टोर से करीब 2200 फर्जी लोन एप को डिलीट कर दिया है. संसद में वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड ने इस बात की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि, गूगल ने सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच 2200 फेक लोन एप को रिमूव किया है. इसके साथ ही गूगल ने प्ले स्टोर पर लोन ऐप्स को लेकर अपनी पॉलिसी भी अपडेट की है.