World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका, स्पिन गेंदबाज बाहर, भारतीय मूल के खिलाड़ी को मिल सकता है मौका


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है. बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संगा को टीम में जगह मिल सकती है. कंगारू टीम चोट से जूझ रही है. ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले ही चोट के कारण वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिचेल मार्श को ओपनिंग करने का मौका मिला. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत से 1-2 से हार मिली.

फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार, एस्टन एगर काफ इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. पिछले दिनों वे चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं उतरे थे. हालांकि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के एक मैच में उतरे, लेकिन इसके बाद पिता बनने के कारण वे घर लौट गए थे. इसके बाद वे भारत के खिलाफ भी सीरीज में नहीं उतरे. उनके फिर से चोटिल होने की खबर है. एगर ने अब तक 22 वनडे खेले हैं और 21 विकेट लिए हैं. 31 रन देकर 2 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.

कल घोषित हो सकती है फाइनल टीम
वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 29 सितंबर को अपनी फाइनल टीम घोषित कर सकता है. इसमें एस्टन एगर के अलावा मार्नस लैबुशेन और मैथ्यू शाॅर्ट को शामिल किया जा सकता है. वेड की जगह लैबुशेन को टीम में जगह मिल सकती है. लैबुशेन ने साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में 8 अक्टूबर को चेन्नई में भारत के खिलाफ उतरना है.

World Cup के लिए पाकिस्तान का खिलाड़ी पहुंचा भारत, पर PCB ने दिया झटका, नहीं मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

एशेज सीरीज के बाद पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए थे. इन  सभी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ सीरीज से वापसी की. मैक्सवेल ने तीसरे वनडे में 4 विकेट भी झटके. मैच के बाद उन्होंने कहा कि वे वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं. तनवीर संगा की बात करें, तो उन्होंने अब तक 2 वनडे खेले हैं और 2 विकेट लिए हैं.

Tags: Australia, Pat cummins, World cup 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *