![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2023/08/db_1604320813.png?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
श्रीविजयनगर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीविजयनगर| चिकित्सा एवं स्वास्थ्य िवभाग की मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब में बुधवार को शहर में खाद्य पदार्थों के 16 सैम्पलस की मौके पर जांच की। जांच में एक सैंपल फेल हो गया। इस सैंपल को फिर से जांच के िलए बीकानेर भेजा जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेतराम ने बताया कि शहर की दर्जनभर दुकानों का निरीक्षण कर आठ खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए, जो खाद्य जांच प्रयोगशाला बीकानेर भेजे जाएंगे। मिलावट पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जांच टीम ने खाद्य व्यापारियों एवं मोबाइल फूड वेंडर (रेडी