आशीष शर्मा/यमुनानगर.डबल्यू.डबल्यू.ई में वर्ल्ड चैंपियन बनकर दुनियाभर में देश का मान बढ़ाने वाले रेसलर ‘द ग्रेट खली‘ का कहना है की हर किसी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए. स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी सभी काम अच्छे से किए जा सकते है.इनका कहना है कि ज़रुरी नहीं है कि जब आप बॉडी बिल्डिंग करना चाहते हों तभी आप जिम जाएं.हर शख्स को अपने चौबीस घंटों के बिजी शेड्यूल में से एक घंटा अपनी सेहत को देना चाहिए.खली यमुनानगर में पहली बार खुले ट्रेम्पोलिन जिम पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
द ग्रेट खली ने आज के युवाओं को खासतौर पर कहा कि जंक फूड नहीं खाना चाहिए इससे सेहत को बहुत नुकसान पहुंचता है. द ग्रेट खली ने यह भी कहा कि नशा एक व्यक्ति नहीं पूरे परिवार को खत्म कर देता है और जो नशा सुबह करो रात को उतर जाए वह किस काम का नशा है. असली नशा तो स्पोर्ट्स का है अगर नशा करना ही है तो स्पोर्ट्स का नशा करें. इससे सेहत भी ठीक रहेगी और देश भी फिट रहेगा.
ढाबे में ही जिम,खाना खाएं,जिम करें
द ग्रेट खली ना सिर्फ युवाओं को खेलकूद से फिट रहने की प्रेरणा दे रहे हैं बल्कि अब वे ढ़ाबा खोलने के बाद शुद्ध देसी खाने को भी बढ़ावा दे रहे हैं.इनका मानना है कि युवाओं को अपने पारंपरिक देसी खाने की तरफ भी ध्यान देना चाहिए ये सिर्फ खाना नहीं है बल्कि सेहत का भी खज़ाना है.खली ने अपने ढाबे पर लोगों को निमंत्रण देते हुए कहा कि द ग्रेट खली ढाबा कुरुक्षेत्र में आकर देसी घी का खाना जरूर चखें और ढाबे में ही मौजूद जिम में एक्सरसाइज भी करें.ढाबे में देसी घी से बनी स्पेशल ग्रेट खली थाली है जिसे पूरा परिवार एक साफ-सुथरे माहौल में बैठकर खा सकता है.इस तरह से सेहत भी सही रहेगी.और युवा नशे से भी दूर रहेंगे.
.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 23:18 IST