![लो फ्रेड्ंस चॉकलेट पराठा खा लो! फूड एक्सपेरिमेंट की लिस्ट में आई ये चीज, वीडियो देखकर लोगों ने माथा पकड़ लिया लो फ्रेड्ंस चॉकलेट पराठा खा लो! फूड एक्सपेरिमेंट की लिस्ट में आई ये चीज, वीडियो देखकर लोगों ने माथा पकड़ लिया](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240209164347248.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
चॉकलेट वायरल वीडियो
इस दुनिया में खाना और खाने के शौकिन, दोनों की कोई कमी नहीं है. लोगों का शौक होता है कि वो अलग-अलग चीजों को ट्राई करते रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर तो ये खुद को फेमस करने का एक जरिया बन चुका है. जहां खुद अजीबोगीरब फूड एक्सपेरिमेंट कर लोग खुद को फेमस कर रहे हैं. वैसे जरूरी नहीं कि हर फूड एक्सपेरिमेंट सक्सफुल हो ही जाए. कई दफा ऐसे फूड एक्सपेरिमेंट भी सामने आ जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद फूड लवर्स अपना माथा पकड़ लेते हैं.
हम इंडियंस अपने नाश्ते में पराठा जरूर लेते हैं. ये एक तरह की जरूरी मील है. जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. अब यूं तो इसके कई टाइप होते हैं लेकिन इन दिनों जिस तरीके का पराठा बनाया जा रहा है. उसे देखने के बाद यकीनन आप अपना माथा पकड़ लेंगे. वायरल हो रहे वीडियो में चॉकलेट पराठा बनाया जा रहा है.
यहां देखिए वीडियो
Mai to kabhi na khau ye 🤮 pic.twitter.com/eEpfKUlsFZ
— Dharmesh Pandey (@Dharmeshspandey) February 9, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पराठे की स्टफिंग के लिए पहले चॉकलेट को निकाला और इसके साथ फिर किशमिश मिलाकर पराठे को भर देता है. इस पराठे को तवे पर रखकर एक चम्मच घी लगाकर दोनों तरफ से सिकाई करता है, ताकि कहीं से पराठा कच्चा ना रहे और अच्छे से पक जाए. वीडियो के अंत में पराठे के चार टुकड़े कर दिए जाते हैं और फिर इसे आलू की सब्जी के साथ ग्राहकों को परोसा जाता है.
इस वीडियो एक्स पर @Dharmeshspandey द्वारा शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद इंटरनेट वाली जनता भर-भरकर कमेंट कर रही है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस तरीके से पराठा कौन बनाता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये बन तो गया लेकिन इसे खाएगा कौन भइया.’ एक अन्य ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ इस शख्स ने ऐसे पराठे बनाने के लिए अलग से पक्का कोर्स किया होगा.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.