करीना कपूर ने फैंस को दिया तोहफा, वैलेंटाइन वीक में दोबारा रिलीज होगी 17 साल पुरानी फिल्म


नई दिल्ली. बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर अपने 24 साल के करियर में एक से एक सफल फिल्में दे चुकी हैं. उन्होंने बड़े पर्दे पर कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जो आज भी लोगों के दिलो में बस गए. अब करीना कपूर ने वैलेंटाइन्स डे से ठीक पहले अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी 17 साल पुरानी एक शानदार लव स्टोरी फिल्म सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज होने जा रही है.

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘जब वी मेट’ के कई सीन्स की झलक दिखाई है. वीडियो में करीना के साथ शाहिद कपूर भी दिख रहे हैं. वीडियो के आखिर में बताया गया कि करीना कपूर और शाहिद कपूर की ये फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है. हालांकि, डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कंफर्म है कि 9 फरवरी से 15 फरवरी के बीच ही ये मूवी रिलीज होगी.

17 साल पहले रिलीज हुई थी ‘जब वी मेट’
लव स्टोरी फिल्म ‘जब वी मेट’ ने साल 2007 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. रिलीज के बाद फिल्म की कहानी से लेकर शाहिद कपूर और करीना कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. बड़े पर्दे पर गीत का किरदार निभाकर करीना कपूर सबसे ज्यादा महफिल लूटी थी. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था और वो ही इसके डायरेक्टर भी थे. बॉक्स ऑफिस पर ‘जब वी मेट’ बड़ी सफल साबित हुई थी.

करीना कपूर की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार सुजॉय घोष की सस्पेंस थ्रिलर ‘जाने जान’ में नजर आई थीं. यह फिल्म जापानी नॉवेल द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित थी. इसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने भी अहम रोल निभाया था.

अब करीना कपूर हंसल मेहता की थ्रिलर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में दिखाई देंगी, जो उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर भी है. इस फिल्म की बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल और एमएएमआई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई थी जहां इसे खूब सराहा गया. इसके अलावा करीना कपूर कृति सेनन और तब्बू के साथ ‘द क्रू’ में भी कर रही हैं.

Tags: Entertainment news., Jab we met, Kareena kapoor, Shahid kapoor


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *