निशा राठौड़/उदयपुर. बॉलीवुड सुपरस्टार शिल्पा शेट्टी का इन दिनों हाथ से आटा चक्की चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ उदयपुर छुट्टियां बिताने आई थी, यह वीडियो तब का है. उन्होंने ग्रामीण परिवेश में किस तरीके से महिलाएं रहती है इसके बारे में जानकारी ली थी. उसी समय यह वीडियो शूट किया गया था जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था.
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए यह पोस्ट लिखी कि राजस्थान की अपनी हाल ही यात्रा के दौरान, जब मैंने एक चक्की देखी तो मुझे पता था कि मुझे यह करना होगा. और, हे भगवान! क्या कसरत है! इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि चक्की चलाना भुजाओं को मजबूत करता है, पाचन में सुधार करता है, प्रजनन अंगों को उत्तेजित करता है और पीठ और हैमस्ट्रिंग की मांसपेशियों के लचीलेपन को बढ़ाता है.
यह भी पढ़ें- सावधान! खरीदने जा रहे हैं कपड़े, पावरलूम और हैंडलूम के बने कपड़े में न खाएं धोखा… ऐसे करें पहचान
परिवार के साथ मनाया था विंटर वेकेशन
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंची थी. वह यहां वल्लभनगर क्षेत्र के खेरोदा के बाठेड़ाकलां में स्थित चुंडा शिकार ओदी में रूकी थी. यहां परिवार सहित उन्होंने जंगल सफारी सहित बर्ड वॉचिंग की. साथ ही ओदी से सटकर लगे तालाब में बोटिंग कर यहां की प्राकृतिक सुंदरता को निहारा. शिल्पा अपने पति राज कुन्द्रा, बेटे विआन व बेटी समीशा के साथ उदयपुर पहुंची थी.
.
Tags: Entertainment news., Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 17:17 IST