वैलेंटाइन वीक में दोबारा रिलीज हो रहीं 2 हिट फिल्में, सरगुन मेहता ने जताई खुशी- ‘लोग आज भी धन कौर कहते हैं…’


नई दिल्ली: सरगुन मेहता ‘वेलेंटाइन डे वीक’ में बेहद खुश हैं. दरअसल, उनकी दो फिल्में फिर से रिलीज हो रही हैं. फिल्म ‘अंग्रेज’ और ‘किस्मत’ ने एक्ट्रेस की किस्मत में चार चांद लगा दिए थे. वैलेंटाइन डे के मौके पर पंजाबभर में सिल्वर स्क्रीन एक बार फिर ‘किस्मत’ प्रदर्शित होगी, जिसमें एम्मी विर्क और सरगुन हेमता की जोड़ी है, वहीं ‘अंग्रेज’ में करिश्माई तिकड़ी अमरिंदर गिल, सरगुन और अदिति शर्मा हैं.

सरगुन मेहता ने साल 2015 में पंजाबी ऐतिहासिक रोमांटिक ड्रामा ‘अंग्रेज’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. सिमरजीत सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में सरगुन को धन कौर और अमरिंदर को अंग्रेज ‘गेजा’ के रूप में दिखाया गया था. सरगुन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘पंजाबी इंडस्ट्री में ‘अंग्रेज’ मेरी पहली फिल्म थी. मुझे लगता है कि मेरे पूरे करियर में इस प्रोजेक्ट ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’

सरगुन मेहता ने आगे बताया, ‘मैं रोमांचित हूं कि मेरी दो फिल्में वेलेंटाइन वीक के लिए रिलीज हो रही हैं, क्योंकि यह पंजाब की पसंदीदा क्लासिक है.’ सरगुन ने अपने अनुभव को भी साझा किया, ‘अंग्रेज़ में मेरा नाम धन कौर था और आज भी मैं जब कनाडा, ऑस्ट्रेलिया या पंजाब में किसी भी जगह जाती हूं, तो लोग मुझे धन कौर कहते हैं. मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे किरदार से सबसे ज्यादा जुड़े हुए हैं. मैं इस भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती.’

‘किस्मत’ में निभाया था बानी का रोल
जगदीप सिद्धू द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म ‘किस्मत’ में एक्ट्रेस ने बानी का किरदार निभाया था. सरगुन ने ‘किस्मत’ की शूटिंग के अनुभव को याद करते हुए कहा, ‘मुझे याद है जब ‘किस्मत’ की शूटिंग हुई थी और ट्रेलर आया था, तो हर किसी की एक ही राय थी कि फिल्म का ट्रेलर शानदार है, लेकिन यह एक दुख से भरी और सेंसिटिव फिल्म है. आपको कॉमेडी की जरूरत है, लेकिन इस फिल्म ने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ था.’

‘दालचीनी’ की निर्माता हैं सरगुन मेहता
सरगुन मेहता ने आखिर में कहा, ‘अब पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में कई शैलियों में काम हो रहा है. मुझे लगता है कि हर एक शैली में सफल फिल्मे हैं और ‘किस्मत’ उनमें से एक थी. मैं बहुत उत्साहित हूं कि दो फिल्में, जिन्होंने वास्तव में मेरे करियर की दिशा बदल दी, वे आज वैलेंटाइन वीक के दौरान फिर से रिलीज हो रही हैं.’ काम की बात करें तो वे शो ‘दालचीनी’ की निर्माता हैं.

Tags: Bollywood, Entertainment news.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *