Fun Food Truck: यहां मिलते हैं लजीज फास्ट फूड, मोमोज का स्वाद लाजवाब, ये है लोकेशन और खासियत


ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: योग नगरी ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. यहां स्थापित मंदिर और घाट मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं. घूमने आए पर्यटकों को यहां के पर्यटन स्थल, मंदिर और घाट अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. वहीं एक और चीज है जो पर्यटकों द्वारा काफी पसंद की जाती है, वो है यहां का स्वाद.

वैसे तो ऋषिकेश में कई सारे स्टॉल, दुकानें और रेस्टोरेंट हैं, जहां आपको स्वादिष्ट मोमो उपलब्ध हो जाएंगे. लेकिन हम आपको किसी स्टॉल या दुकान के बारे में नहीं बल्कि एक फूड ट्रक के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के मोमो लाजवाब हैं. इस फूड ट्रक का नाम है पन फूड ट्रक.

रूफ टॉप में बैठ मोमो का स्वाद
लोकल 18 के साथ हुई बातचीत के दौरान इस फूड ट्रक के मालिक कमल बताते हैं कि उन्हें ऋषिकेश में ये फूड ट्रक लगाए केवल 3 महीने हुए हैं. लेकिन यहां भीड़ ऐसी रहती है, जैसे मानो सभी सालों से यहां के मोमो खा रहें हो. वह बताते हैं कि इस फूड में रूफ टॉप सिटिंग की सुविधा भी उपलब्ध हैं. आप रूफ टॉप में बैठ मोमो का स्वाद ले सकते हैं. PFT में आपको मोमो के साथ ही स्वादिष्ट चाउमीन, मंचूरियन, स्प्रिंग रोल और सूप भी उपलब्ध हो जाएगा.

ये हैं इन स्वादिष्ट मोमोज की कीमत 
कमल बताते हैं कि ये फूड ट्रक वह सीमा डेंटल कॉलेज के पास ही में शाम के 4 बजे से रात के 10 बजे तक लगाते हैं. सभी लोगो को इनके मोमो काफी पसंद आते हैं, ये अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग करते हैं और साथ ही इनके द्वारा बनाई गई स्वादिष्ट छुटने के साथ परोसते हैं, जिससे मोमो का स्वाद और बढ़ जाता है. बात करें मूल्य की तो यहां आपको हॉफ प्लेट मोमो 30 रूपये फुल प्लेट मोमो 50 रूपये, हाफ प्लेट फ्राइड मोमो 40 रूपये और फुल प्लेट फ्राइड मोमो 70 रूपये के उपलब्ध हो जाएंगे.ॉ

ये है ग्राहकों की राय
दीपांशु बताते हैं कि हरिद्वार से ऋषिकेश PFT के मोमो खाने आते हैं, उन्हें यहां के मोमो काफी ज्यादा पसंद हैं. वहीं आदित्य बताते हैं कि उन्हें यहां मिलने वाले सभी व्यंजन काफी पसंद है. लेकिन मोमो की बात ही अलग है.

Tags: Food 18, Local18, Rishikesh news, Uttarakhand news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *