उद्घाटन मैच में शेष भारत ने जम्मू-कश्मीर को हराया: थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू, 24 टीमें शामिल


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Udaipur
  • Rest Of India Defeated Jammu And Kashmir In The Opening Match, Third National Physical Disability T 20 Cricket Championship In Udaipur

उदयपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
उदयपुर में थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ी। - Dainik Bhaskar

उदयपुर में थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ी।

‘हम दिव्यांग जरूर है पर जिंदगी से नहीं हारे,मैदान पर दिखाएंगे जिंदादिली’। इस जज्बे के साथ उदयपुर के फील्ड क्लब मैदान पर थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी – 20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज हुआ।

11 दिवसीय इस चैंपियनशिप का आयोजन नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में राजस्थान रॉयल्स एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल आफ इंडिया (डीसीसीआई) के सहयोग से किया जा रहा है।

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, संस्थान संस्थापक कैलाश मानव, फिजिकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, जिला खेल अधिकारी अजित जैन, उदयपुर क्रिकेट एसोसियन के उपाध्यक्ष यशवंत पालीवाल एवं संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के सानिध्य में गत वर्ष की चैंपियन जम्मू-कश्मीर व भारत एकादश के बीच प्रदर्शन मैच के उद्घाटन के साथ चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ।

उदयपुर में थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में टीम अतिथियों के साथ।

उदयपुर में थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में टीम अतिथियों के साथ।

अतिथियों को परिचय के दौरान खिलाड़ियों ने कहां की दिव्यांग जरूर है पर जिंदगी से हारे नहीं है। यह हम अपने खेल से साबित करने ही यहां आए हैं। मुख्य अथिति संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कहा कि शरीरी में यदि कोई अक्षमता रह जाती है तो ईश्वर असीम क्षमता के रूप में कोई ऐसी चीज भी देते है ,जो व्यक्ति को ऊंचाई तक ले जाती है। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वे मन से खेले। उनका संघर्ष उत्कर्ष और विजय के लिए होना चाहिए यही जज्बा उन्हें मुख्यधारा में यशश्वी बनाएगा।

आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने अतिथियों, खिलाड़ियों, व डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारियों, प्रशिक्षिकों, अंपायरो का स्वागत करते हुए पिछले 6 वर्षों में संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांगजन की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।

डीसीसीआई के सचिव रविकांत चौहान ने बताया कि इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से 24 टीम में भाग ले रहे हैं जिनके बीच चार ग्रुप में 60 लीग मैच होंगे। डीसीसीआई के संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों को अपनाया गया है।

समारोह में विशेष अथिति के रूप में डीसीसीआई के पदाधिकारी नितेन्द्र सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, देवेंद्र मीणा ,यूनियन बैंक के सारंग ए. झंझाड़, ईश्वर चपलोत, दीनदयाल केड़िया संस्थान के कमला देवी , वंदना अग्रवाल मौजूद थी।

उद्घाटन मैच पूर्व विजेता जम्मू-कश्मीर बनाम शेष भारत के बीच हुआ। टॉस जम्मू-कश्मीर ने जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। शेष भारत की टीम ने 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाई। यह मुकाबला 30 रन से शेष भारत ने जीता।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *