थ्री स्टार होटल में 25 डॉक्टर फूड पॉइजनिंग का शिकार
लखनऊ: राजधनी के हुसैनगंज स्थित एक तीन सितारा होटल में प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे 25 से अधिक डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों के खाना खाने के बाद बीमार होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है खाना खाने के बाद एक के बाद एक डॉक्टरों को पेट दर्द सहित अन्य समस्याएं होने लगी. उल्टी की शिकायत होते ही ज्यादातर डॉक्टर और कर्मचारी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच गए. फिलहाल सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. उधर होटल प्रशासन मामले को छिपाता नजर आया.
होटल प्रशासन ने मामले से किया इनकार
संबंधित खबरें
होटल के सिक्योरिटी ऑफीसर चंद्रमणि मिश्रा के अनुसार डॉक्टर खाना खाने से बीमार नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है. शाम को चिकित्सकों की टीम होटल पहुंची थी, उन्होंने कुछ नहीं बताया. इसके बाद रात में हुसैनगंज पुलिस ने भी आकर जानकारी मांगी.
ये डॉक्टर हुए बीमार
बीमार होने वाले डॉक्टरों में श्रीरामचंद्र मोहन, मानवेंद्र त्रिपाठी, मोहित, विकास शर्मा, सौम्यजीत, निशांत नायक, सिद्धार्थ, हिमाद्री बिष्ट, मनीष मिश्रा, शिखा सिंह, राहुल कटियार, पूनम मिश्रा, गायत्री, अदिति शर्मा, अस्मिता, सैन्ड्रा जॉनसन, अथिना, ओन्ड्रिला, शर्मिष्ठा, अपर्णा, नेहा, सुरेंद्र गुप्ता, दिनेश सिंह, संजीव कुमार, शमशेर बहादुर सिंह, आकांक्षा, स्वामी, सबीहा अनुश्री कीर्थाना आदि शामिल हैं. इस कॉन्फ्रेंस के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग 29 जनपदों से डॉक्टर यहां शामिल होने पहुंचे थे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, हुसैनगंज पुलिस ने भी इस प्रकरण को लेकर किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है.