नई दिल्ली: गायिका ऊषा उत्थुप (Usha Uthup) अपनी गहरी आवाज के लिए मशहूर हैं. उन्होंने माइली साइरस के ग्रैमी पुरस्कार विजेता गाने फ्लावर्स की प्रस्तुति से कोलकाता के एक मशहूर रेस्तरां में आए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ऊषा उत्थुप का कोलकाता के एक रेस्तरां में परफॉर्म करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है. ऊषा उत्थुप को उम्मीद है कि वह जल्द ही गायिका के साथ काम करेंगी.
ऊषा उत्थुप ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मैं इस गाने के लिए माइली साइरस को ग्रैमी मिलने से बहुत उत्साहित हूं. मैं उनके गाने सुनने का इंतजार नहीं कर सकती और मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह पसंद आएगा. मुझे यकीन है कि हम जल्द ही साथ काम करेंगे.’ ऊषा उत्थुप आगे कहती हैं, ‘मेरे वर्जन को पसंद करने के लिए लोगों की आभारी हूं. मैंने गाना सिर्फ इसलिए गाया, क्योंकि मेरी बेटी अंजलि ने एक दिन अचानक मुझे इससे परिचित करा दिया. जब मैंने इसे सुना, तो मुझे यह गाना बहुत पसंद आया.’
लोगों की तारीफ से बेहद खुश हैं ऊषा उत्थुप
ऊषा ने यह भी कहा, ‘मैं इसे अपने सभी शो में गाती रही हूं और हर कोई इसे बहुत पसंद करता है. मैं यह जानकर बहुत उत्साहित थी कि मेरे कवर वर्जन को इस तरह सराहा जा रहा है. मैंने सोचा भी नहीं था कि ये इंस्टाग्राम पर आएगा. मेरे कवर के बारे में इतनी अद्भुत बातें लिखने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद! जिस बात ने मुझे खुश किया, वह यह है कि लोगों ने वास्तव में कहा है कि वे मेरी आवाज के कारण इस गाने से अधिक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं.’
बच्चों को भी पसंद आया गाना
ऊषा उत्थुप ने भी गाने की प्रशंसा की और इसे नारी शक्ति के लिए जरूरी बताया. उन्होंने बताया, ‘लड़कियां, लड़के, पुरुष, महिलाएं और यहां तक कि बच्चे भी इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. यह वास्तव में शानदार है, सफलता ने मुझे बहुत अच्छा महसूस कराया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह शानदार गीत है, जिसने मुझे प्रेरित किया है. यह एक नए तरह का ब्रेकअप सॉन्ग है, लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, यह नारी शक्ति की पॉजिटिविटी है. मैं एक वाक्य के साथ समाप्त करती हूं- मैं आपके प्यार के बिना नहीं कर सकती, क्योंकि मुझे दर्शकों का प्यार मिलना चाहिए.’ बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ऊषा उत्थुप को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए यह सम्मान मिला.
.
Tags: Singer
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 02:13 IST