सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी की बिलासपुर में बड़ी रेड,  870 लीटर डीजल किया गया बरामद


Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Sep, 2023 06:51 PM

cm flying and food safty team raid on dhaba in manesar

मानेसर के पचगांव चौक पर बने चौधरी ढाबे पर से फ्लाइंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग में चौधरी ढाबे पर छापेमारी की इस अवसर पर सीएम फ्लाइंग के साथ फूड सेफ्टी विभाग भी मौजूद रहा। सीएम फ्लाइंग के द्वारा की गई गुप्त सूचना रेड में सीएम…

मानेसर, (ब्यूरो): मानेसर के पचगांव चौक पर बने चौधरी ढाबे पर से फ्लाइंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग में चौधरी ढाबे पर छापेमारी की इस अवसर पर सीएम फ्लाइंग के साथ फूड सेफ्टी विभाग भी मौजूद रहा। सीएम फ्लाइंग के द्वारा की गई गुप्त सूचना रेड में सीएम फ्लाइंग को 870 लीटर डीजल बरामद किया।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

सूचना मिली थी कि पचगांव चौक पर स्थित चौधरी ढाबे पर अवैध रूप से ट्रैकों से सस्ते दामों में डीजल निकाल कर महंगे दामों में लोगों को बेचा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर सीएम उड़न दस्ते के द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी में चौधरी ढाबे के पीछे अरावली की पहाड़ियों में डीजल के ड्रम छुपा कर रखे हुए थे जिसमें चार ड्रम 200 लीटर के और छोटे ड्रम में डीजल भरा मिला।

और ये भी पढ़े

उड़न दस्ता टीम ने मौके पर मिले डीजल को जपत कर मौके पर मिले मांगा राम को हिरासत में लिया गया। मौके पर पाए गए मांगा राम ने बताया कि इस कार्य में उसके साथ चौधरी ढाबा के मालिक संजय सिंह व रमेश चंद निवासी कुकड़ोला उनके साथ इस कार्य में सम्मिलित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *