अंबेडकरनगर। जिले के 70 पूर्व प्राथमिक विद्यालयों के 10 हजार छात्र-छात्राओं को खेलने के साथ मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इन विद्यालयों में कई तरह के आकर्षक झूले लगाने के साथ आउटडोर खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस काम पर करीब 35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग सामग्री की खरीदने की तैयारी कर रहा है।
पूर्व प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए आउटडोर खेल की सुविधाएं व मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने का शासन ने लिया है।
जिले में 584 प्री प्राइमरी विद्यालय हैं। इनमें से 70 विद्यालयों को सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रथम चरण में खेल व मनोरंजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के मुताबिक हर विद्यालय को पांच हजार रुपये की लागत से खेल सामग्रियां उपलब्ध कराने की तैयारी है।
बीएसए कार्यालय के जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि विकास खंड अकबरपुर के 12, बसखारी क्षेत्र के 11, भीटी के नौ, कटेहरी के नौ, जहांगीरगंज के आठ, रामनगर के नौ, टांडा के आठ और टांडा अरबन क्षेत्र के तीन विद्यालयों में प्रथम चरण में खेल सामग्री व झूले उपलब्ध कराए जाएंगे।
इनसेट
जेम पोर्टल से होगी खरीदारी
बीएसए कार्यालय के अनुसार खेल सामग्री व झूलों की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए क्रय समिति गठित की गई है। उसके अध्यक्ष डीएम अविनाश सिंह होंगे। इनके अलावा ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स टीम खेल सामग्री का सत्यापन कर रिपोर्ट डीएम के माध्यम से शासन को भेजेगी।
30 अक्टूबर तक होगी खरीदारी
योजना के प्रथम चरण में 70 पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में खेल सामग्री व झूले उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए 30 अक्टूबर तक खरीदारी की जानी है।
-भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए