Noida News: बिक रहा था एक्सपायरी फूड सप्लीमेंट, कराया नष्ट


संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा

Updated Sat, 30 Sep 2023 12:13 AM IST

सहारनपुर। महानगर में एक्सपायरी फूड सप्लीमेंट बेचा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने कोर्ट रोड पर छापा मारकर एक्सपायरी फूड सप्लीमेंट पकड़ा है। मौके पर एक नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को शिकायत मिल रही थी कि कोर्ट रोड पर एक्सपायरी फूड सप्लीमेंट की बिक्री की जा रही है। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य प्रथम पवन कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह ने टीम को साथ लेकर कोर्ट रोड पर 7 न्यूट्रिशन के यहां छापा मारा। इस दौरान फूड सप्लीमेंट को चेक किया तो वह एक्सपायरी पाया गया। जिस पर टीम ने प्रतिष्ठान पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए एक नमूना संग्रहित किया। साथ ही दो लाख 88 हजार 329 रुपये का एक्सपायरी फूड सप्लीमेंट को नष्ट कराया।

सहायक आयुक्त खाद्य प्रथम पवन कुमार ने बताया कि फूड सप्लीमेंट का नमूना जांच के लिए भेज दिया है। जैसे ही प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होगी। उसी के आधार पर फूड सप्लीमेंट की बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीत कुमार, रणधीर सिंह, महावीर प्रेमी, महेंद्र नाथ यादव, कुलदीप, संदीप आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *