मोहाली। गांव दाऊं स्थित पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव सिंह वासी गांव घड़ूआं के रूप में हुई है। बलौंगी थाना पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिकायतकर्ता मनिंदरदीप सिंह वासी गांव घड़ूआं ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 24बी चंडीगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी में कार्यरत है। उसके पिता सुखदेव सिंह भी पीडब्ल्यूडी में थे। 28 सितंबर को पिता सुखदेव सिंह मोटरसाइकिल पर घर से ड्यूटी के लिए निकले। वह भी अपनी मोटरसाइकिल पर पिता के पीछे जा रहा था। सुबह करीब 7:50 बजे जब वह दाउं स्थित पेट्रोल पंप के पास जैसे ही पहुंचे तो एक कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ उसे क्रॉस किया और आगे जा रहे उसके पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस कारण उसके पिता सड़क पर गिर गए। आरोपी कार चालक वहां पर रुका जिसने कहा कि इन्हें जल्द सिविल अस्पताल ले जाओ जो भी खर्च होगा वह देगा। जैसे ही वह पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे तो आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया। उसके पिता को सिर में काफी चोट आई, उनका काफी खून बह गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।