बंदे ने मोमोज के साथ किया अजीब एक्सपेरिमेंट, वीडियो देखकर ही पब्लिक का जी सा खराब हो गया!


Viral Video: कुछ वर्षों में ही ‘मोमोज’इंडियन स्ट्रीट फूड की दुनिया का बादशाह बन चुका है! समोसा, कचौड़ी और चाट से भी ज्यादा डिमांड है इस मोमो की। यह वजह है कि बाजार में इसकी तमाम वेरायटी मिलती हैं। इनमें फ्राइड, स्टीम, वेज, नॉनवेज से लेकर चॉकलेट आदि टाइम वाले मोमोज शामिल हैं। लेकिन क्या आपने कभी ‘फ्रूट मोमो’ के बारे में सुना था? जी हां, फल वाला मोमो। दरअसल, एक शख्स ने मोमोज की फिलींग में पत्ता गोभी, मीट की जगह पाइनएप्पल डाल दिया और अब वह ‘पाइनएप्पल मोमो’ के नाम से सोशल मीडिया पर छा चुका है। जहां अधिकतर लोग इस फूड एक्सपेरिमेंट को वाहियात और मोमोज प्रेमियों की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाला बता रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे एक बार चखने की बात कह रहे हैं। वैसे आप कमेंट में बताइए कि क्या इस मोमोज को ट्राई करना चाहेंगे?

भगवान कभी माफ नहीं करेगा तुमको

भगवान कभी माफ नहीं करेगा तुमको

वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन का यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर ‘जतिन कुमार’ (@sun_kaha_chale) ने पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – पाइनएप्पल मोमोज। इस इंस्टाग्राम रील को खबर लिखे जाने तक 5 लाख 29 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। और हां, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा – गरुण पुराण में इसकी अलग से सजा है। दूसरे ने कहा – उस दिन अपुन दो बजे तक रोया। वहीं एक शख्स ने कहा कि भाई तू पिट जाएगा मुझसे। जबकि इसी तरह से तमाम यूजर्स ने इस मोमो एक्सपेरिमेंट को बेकार बताया। हालांकि, चंद यूजर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने इस मोमो को चखने की बात कही।

भाई ने मोमोज के साथ खेल कर दिया

पाइनएप्पल मोमो की रेसिपी क्या है?

पाइनएप्पल मोमो की रेसिपी क्या है?

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि शख्स सबसे पहले पाइनएप्पल फ्रूट के बारीक टुकड़े करता है। इसके बाद इस फिलींग को मैदे की छोटी रोटी में भरकर उसे मोमो की शक्ल देता है। इसी तरह से कई मोमो बनाता है और फिर सबको स्टीम मशीन में रखकर पाका देता है। इतना ही नहीं, इसके बाद वह सभी पाइनएप्पल मोमोज को डीप फ्राई करता है, और पकने के बाद शख्स को खाने के लिए परोस देता है। वैसे इसे बनाना बहुत ही आसान है। क्या आप कूक करेंगे?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *