Vivo Ignite Award: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र ब्रांड Vivo ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. कंपनी NCERT और iHub DivyaSampark के साथ मिलकर Vivo Ignite प्रोजेक्ट पर काम किया है. इस प्रोजेक्ट में क्लास 8 से क्लास 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया है. इसमें 4000 प्रोजेक्ट्स सबमिट किए गए हैं. आइए जानते हैं Vivo Ignite की डिटेल्स.