जागरण संवाददाता, मेरठ। शादी के बाद मायके से दूल्हे के साथ ससुराल लौट रही दुल्हन को हापुड़ रोड पर कार से खींचा। विरोध करने पर दूल्हे की कार में तोड़फोड़ कर दी गई।
हमलावर कार में सवार होकर आए थे। एक आरोपित को बारातियों ने दबोच लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित दुल्हन का प्रेमी है, जो साथियों के संग कार में सवार होकर दुल्हन को उठाने आया था।
दूल्हा और दुल्हन थे कार में सवार
बुलंदशहर के गुलावटी थाने के प्रतापुर गांव निवासी की बेटी की शादी सर्मर गार्डन निवासी एक युवक से हुई थी। शुक्रवार की रात को बरात प्रतापुर से दुल्हन लेकर लिसाड़ीगेट के समर गार्डन लौट रही थी। रात करीब साढ़े 12 बजे कार में दूल्हा और दुल्हन और तीन बाराती हापुड़ रोड से घर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Ayodhya News: अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे अयोध्या; हनुमान गढ़ी की पूजा-अर्चना के बाद युवाओं को दिया ये मैसेज
कार सवार हमलावरों ने खींचकर पीटा
जाहिदपुर के समीप पीछे से आई कार ने ओवरटेक कर दुल्हन की कार को रोक लिया। उसके बाद कार की खिड़की खोलकर दुल्हन को खींचकर अपनी कार में बैठाने का प्रयास किया। तभी दूल्हा और अन्य बारातियों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। उसके बाद हमलावरों ने एक आरोपित को दबोच लिया। हमलावरों ने दूल्हे की कार में तोड़फोड़ कर दी है। आरोपित फैजान को बारातियों ने पकड़कर लोहियानगर पुलिस को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ेंः Fire In Agra: जूता सोल की दुकानों में लगी भीषण आग, विकराल लपटों से व्यापारियों में दहशत, छाया काला धुआं
दो साल से युवती और फैजान में प्रेम संबंध था
सीओ अमित राय ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित फैजान के दुल्हन से दो साल से प्रेम प्रसंग था। मामले की जानकारी परिवार के लोगों को लग गई थी। तब परिवार के लोगों ने दुल्हन का निकाह मौसेरे भाई खालिद से कर दिया।
इसी बीच फैजान ने अपने साथियों को एकत्र कर कार में सवार होकर दुल्हन के घर से ही पीछा कर रहे थे। कार में तोड़फोड़ कर दी। उसके बाद बारातियों ने हिम्मत दिखाते एक युवक को दबोच लिया। अन्य कार में सवार होकर हापुड़ की तरफ से भाग गए। उसे कार में डालकर में ले जाने का प्रयास किया।