राज्य में शनिवार की आधी रात के बाद से पटना शहरी क्षेत्र में डीजल से चलने वाली सिटी बसों पर रोक लगा दी जाएगी. परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुसार 30 सितंबर की आधी रात के बाद पटना नगर निगम के साथ दानापुर खगौल और फुलवारीशरीफ में डीजल चालित सिटी बसें नहीं चलाई जाएंगी. विभागीय निर्देश को देखते हुए जिला परिवहन कार्यालय ने भी डीजल बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है. रविवार यानी एक अक्टूबर से पटना शहरी क्षेत्र में डीजल से चलने वाली सिटी बसों पर रोक लग जाएगी. परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, 30 सितंबर के बाद पटना नगर निगम के साथ दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ में डीजल चालित सिटी बसें नहीं चलाई जाएंगी. हालांकि, इससे आम लोगों को सफर करने में फर्क पड़ेगा. लेकिन, डीजल बसें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है. इसलिए, इन बसों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है.