सितंबर 30- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से


तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. Muttiah Muralidaran ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौनसी टीमें जीत सकती हैं World Cup 2023

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होने वाली है। तो वहीं पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दूसरी ओर, क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले क्रिकेट जगत में काफी बयानबाजी का दौर देखने को मिल रहा है। तो वहीं बयानबाजी के इस दौर को आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. भारत बनाम इंग्लैंड मैच में बारिश की वजह से देरी

वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेले जा रहे हैं और तो वहीं आज 30 सितंबर को भारत का पहला प्रैक्टिस मैच इंग्लैंड के साथ गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से अभी तक टाॅस नहीं हो सका है।

3. विराट कोहली बनने जा रहे हैं दूसरी बार पिता, पत्नी अनुष्का हैं प्रेग्नेंट

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों की जोड़ी फैंस द्वारा खूब पसंद की जाती है। सोशल मीडिया हो या Media Appearance दोनों ही अपनी मौजूदगी से खूब सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में कुछ दिनों से मीडिया में खबरें चल रही है कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट (Anushka Sharma Pregnant) है। (पढ़ें पूरी खबर)

4.  वर्ल्ड कप 2023: आर अश्विन होंगे टीम इंडिया के X फैक्टर, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप बहुत ही जल्दी शुरू होने वाला है। तो वहीं भारतीय टीम में इस टूर्नामेंट के लिए चोटिल अक्षर पटेल की जगह अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है। दूसरी ओर, अब अश्विन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा है कि वह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का एक्स फैक्टर साबित होने वाले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5. तमीम और शाकिब के विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए जब से बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा हुई है तब से तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के के बीच विवादों को लेकर खबरें आ रही हैं। दूसरी ओर, अब इस विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने इस पूरे घटनाक्रम को धारावाहिक करार दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. Women’s Premier League 2024 के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले RCB को मिला नया हेड कोच

महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी ने बड़ी घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन में ल्यूक विलियम्स (Luke Williams) हेड कोच होंगे। बता दें कि वह टीम में Ben Sawyer की जगह लेंगे, जिन्हें टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए टीम की कोचिंग कमान सौंपी गई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

7. डेविड वाॅर्नर के प्रदर्शन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान

पिछले कुछ समय से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। और अब वाॅर्नर के इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जाॅर्ज बैली ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह वाॅर्नर के इस प्रदर्शन को देख जरा भी हैरान नहीं हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हैदराबाद पहुंचने पर हुई मेहमान नवाजी से काफी खुश हैं PCB चीफ Zaka Ashraf

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जाका अशरफ (Zaka Ashraf) पिछले कुछ समय में अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। गौरतलब है कि हाल में ही उन्होंने भारत को दुश्मन मुल्क बताकर सुर्खियां बटोरी थी। दूसरी ओर, अब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत पहुंचने पर हुई खातिरदारी या यूं कहें कि मेहमान नवाजी से काफी खुश हैं और बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप को जीतने के लिए भारत को उसी तरह का अच्छा क्रिकेट खेलना होगा जैसा एशिया कप के बाद से खेल रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *