अखबार में रखकर खाते हैं फूड, तो हो जाइए सावधान! FSSAI ने बताया कितना घातक है ये


Be careful if you eat food wrapped in newspaper: आमतौर पर आपने देखा होगा कि स्ट्रीट फूड वेंडर्स खाने की चीजों को अखबार में रखकर देते हैं, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा होता है। इसी के साथ फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने वेंडर्स और लोगों से इसका इस्तेमाल न करने के लिए कहा है। साथ ही वेंडर्स से स्पेशल अपील की है कि खाने के आइटम को अखबार में रखकर न दें क्योंकि इसमें लगी इंक से स्वास्थ्य का खतरा रहता है। एफएसएसएआई ने कहा कि जब अखबारों को बांटा जाता है, उस समय इसमें कई हानिकारण वायरस लग जाते हैं।

भोजन को कर सकते हैं दूषित 

एफएसएसएआई की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जी कमला वर्धन राव. ने कहा कि अखबारों में उपयोग की जाने वाली स्याही में कई हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो भोजन को दूषित कर सकते हैं और निगलने पर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा  हो सकती है। वहीं, एफएसएसएआई ने कहा कि अखबारों या अन्य प्रिंटिड कागज की स्याही में हानिकारक रंग, बाइंडर और पिगमेंट भी हो सकते हैं, जो मानव स्वास्थ्य के लिए संभावित खतरा है।

अखबार की स्याही चिपक जाती है खाने पर

इसके साथ ही एफएसएसएआई ने कहा कि लंबे समय तक अखबारों में खाने-पीने की चीजों को रखने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। तली-भुनी चीजें अखबार पर रखने से स्यायी के केमिकल्स खाने पर चिपक जाते हैं, जिसके बाद ये खाने के साथ शरीर के अंदर चले जाते हैं। इससे पचान तंत्र की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

अखबारों में फूड रखकर खाने के नुकसान

  1. कैंसर की बीमारी का खतरा
  2. हड्डियों का कमजोर होना
  3. किडनी की बीमारी
  4. लिवर का फेल होना
  5. फेफड़ो का डेमेज होना
  6. दिल की बिमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *