इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में विश्व कप 2023 खेलेगी, भारतीय टीम ने साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में विश्व कप में भाग लिया था. हालांकि इस बार विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में ही हो रहा है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. मेगा इवेंट से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रिकेट के नियम को बदलने की बात कह रहे हैं. उनका बयान इस समय क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Rohit Sharma ने छक्के के नियम में कर डाली बदलाव की मांग
विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान का एक बयान काफी सुर्खियों में है, जिसमें वह क्रिकेट में छक्के के नियम को बदलने की बात कह रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि बल्लेबाज़ जितना लंबा छक्का लगाता है उसे छक्के की दूरी के हिसाब से रन मिलना चहिए. दरअसल हाल ही में उन्होंने खेल पत्रकार विमल कुमार को इंटरव्यू दिया था,
जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्रिकेट में ऐसा कौन सा नियम है, जिसे आप बदलना चाहते हो? इस सवाल का जवाब देते हुए हिटमैन ने कहा, ‘छक्के की लंबाई के हिसाब से रन मिलने चाहिए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे छक्के की दूरी 90 मीटर है तो 8 रन मिलना चाहिए, वहीं अगर छक्के की दूरी 100 मिटर है तो बल्लेबाज़ को 10 रन मिलना चाहिए.’
पहले भी दे चुके हैं ऐसा बयान
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा बयान दिया है. उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान दिया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला गया था. इस मैच टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद रोहित शर्मा ने कहा था विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक मैच नहीं बल्कि 3 मैच की सीरीज़ होनी चाहिए. उनका ये बयान भी काफी चर्चाओं में था.
8 अक्टूबर से टीम इंडिया वर्ल्ड कप में करेगी अपने सफर की शुरूआत
पहली बार वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया का कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. विश्व कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करने जा रही है, जहां उसका सामना विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 1 खिलाड़ी जो अकेले दम पर बना सकता हैं वर्ल्ड कप चैंपियन और एक जो बन सकता टीम इंडिया की हार का विलेन