
फोटो
एक्सप्रेसवे पर कार में लगी आग, कूदकर सवारों ने बचाई जान
टैंटीगांव / बलदेव(मथुरा)। यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर नोएडा से आगरा की ओर जा रही कार में आग लग गई। यह देखकर सवार युवकों ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर यमुना एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मियों, पुलिस व दमकल टीम ने आग बुझाई।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-6 निवासी सुब्रत कुमार गायकवाड़ अपनी पत्नी प्रणति व दो बच्चों विशाल,आर्नव के साथ दिल्ली से आगरा जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे ये लोग यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 124 व 125 के बीच पहुंचे ही थे तभी अचानक कार में आग लग गई। यह देख कार में सवार युवकों ने कार से कूदकर जान बचाई। थानाध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया कि कार में आग लगने के कारण कुछ देर आवागमन बाधित रहा। कार में तकनीकी कमी के चलते आग लग गई थी। संवाद