
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 01 Oct 2023 01:11 AM IST
कैथल। कैथल से कार चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी खनोरी पंजाब निवासी राजेश कुमार उर्फ भोलु व गुरजीत को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रताप गेट कैथल निवासी सुनील की शिकायत अनुसार 14 जुलाई की रात उसकी आल्टो गाड़ी उसके घर के पास से चोरी हो गई थी। थाना शहर में यह मामला दर्ज कराया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपी किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद थे, जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए थे। आरोपियों का अदालत में एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कटी हुई आल्टो गाड़ी के पार्ट्स व तीन हजार रुपये नकदी बरामद की गई। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए हैं। संवादरिमांड के दौरान आरोपी से पांच बाइकें बरामद
कैथल। पुलिस ने एक बाइक चोर को रिमांड पर लेकर उसके कब्जे से चोरी की पांच अन्य बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने ढांड से एक बिना नंबर की बाइक पर सवार आरोपी गांव बरसाना निवासी गौरव उर्फ कालिया व जिला जींद के गांव उझाना निवासी विरेंद्र उर्फ बिंटू को काबू किया था। बरामद बाइक कलायत क्षेत्र से चोरी की मिली। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से 12 अन्य चोरी की बाइक बरामद की गई। आरोपियों ने ये सभी बाइक जिला कैथल, कुरुक्षेत्र व करनाल से चोरी करनी कबूली थी। आरोपी गौरव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था व आरोपी विरेंद्र का पूछताछ के लिए दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी विरेंद्र के कब्जे से पांच अन्य चोरीशुदा बाइक बरामद की हैं। आरोपी विरेंद्र न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। संवाद