वर्ल्ड कप से पहले बहाना होगा पसीना, धर्मशाला स्टेडियम की कुर्सियां टूटीं, नालियों में गंदा पानी


सुमित समियाल— मकलोडगंज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला होने में मात्र छह दिन शेष हैं, वहीं तैयारियां पूरी होने का दम भरने वाली एचपीसीए की तैयारियों के पूरी होने में देरी साफ नजर आ रही है। यहां स्टेडियम की कई कुर्सियां टूटी पड़ी हैं, वहीं मेन गेट के बाहर नालियों में दूषित पानी भरा है। हालांकि एचपीसीए 30 सितंबर से पहले तैयारियां पूरी कर लेने के दावे कर रही थी, वहीं, जमीनी सच्चाई कुछ और ही है। बताते चलें कि विश्व कप 2023 के यहां होने वाले पांच मुकाबलों को देखने के लिए न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों के क्रिकेट प्रेमी भी धर्मशाला पहुंचेंगे, वहीं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से हिमाचल की छवि धूमिल होगी। क्रिकेट स्टेडियम में आठ टीमें आमने-सामने होंगी।

धर्मशाला स्टेडियम के बाहर नालियों में जमा गंदा पानी

यहां बताते चलें कि सात अक्तूबर को यहां स्टेडियम में अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश में पहला मैच खेलेंगे। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम से निकलने वाला गंदे पानी की निकासी न होने के कारण स्टेडियम के बाहर बनी नाली में गंदा पानी भरा हुआ है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के बाहर बनी नाली में निकासी न होने एवं पानी जमा रहने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के बाहर बनी नाली में गंदा पानी जमा रहने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। (एचडीएम)

सात को खेला जाएगा पहला मैच

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सात अक्तूबर को खेला जाएगा। इसके बाद दस अक्तूबर को इंग्लैंड-बांग्लादेश, 17 को दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड टीम के बीच होगा। वहीं 22 अक्तूबर को इंडिया-न्यूजीलैंड और 28 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच मैच होगा। धर्मशाला में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें 2-2 मैच खेलेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *