Ambala News: ऑटो चालकों को जारी होगा चार अंक का यूनिक कोड, रहेगी नजर


Four digit unique code will be issued to auto drivers, they will keep an eye

पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा

अंबाला। जिलाभर की सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले ऑटो चालकों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ऑटो रिक्शा को 4 अंक का विशेष नंबर दिया जाएगा, जिसमें ऑटो चालक की पूरी जानकारी होगी।

साथ ही यह जानकारी डाॅयल-112 के साथ सांझा होगी और बाकायदा ऑटो के भीतर, आगे व पीछे यह नंबर चस्पा होगा, जिससे कि कोई महिला और पुरुष यात्री के साथ कोई हादसा या वारदात होती है तो वो तुरंत ही पुलिस से शिकायत कर सके। ऐसे में शिकायतकर्ता के पास भी ऑटो रिक्शा का पूरा ब्यौरा रहेगा। इसके अलावा पुलिस ऑटो रिक्शा का यूनिक कोड जारी करने से पहले गाड़ी व चालक का पूरा रिकॉर्ड भी जमा होगा। यह जानकारी डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को बुलाई मीटिंग में दी। वहीं पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि सभी ऑटो चालकों को चार अंक का यह विशेष नंबर लगाने के निर्देश दिए हैं।

महिलाएं सफर में रहेंगी सुरक्षित

बता दें कि अंबाला में बड़ी संख्या में ऑटो चल रहे हैं। कई महिलाएं ऑटो में यात्रा करते वक्त खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं, खासकर रात के समय। कई बार ऑटो में छोटी घटनाएं हो जाती, लेकिन यात्रियों को ऑटो नंबर याद नहीं रहता या ऑटो का नंबर ऐसी जगह होता है जो सवारियों को दिखाई नहीं देता। इन बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तरफ से यह कदम उठाया गया है। बताया कि पुलिस और आरटीए की ओर से संयुक्त रूप से मिलकर ऑटो पर विशेष स्टिकर लगाए जाएंगे। स्टिकर पर 4 अंकों का यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नंबर होगा। स्टिकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का नाम व फोटो भी होगा।

15 अक्टूबर के बाद यूनिक कोड, 1 नवंबर से चलेगा चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कैंप प्रक्रिया अंबाला जिले के सभी थानों में सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक एक माह तक चलाई जाएगी। ऑटो रिक्शा चालक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहां पर सभी दस्तावेज जांचे जाएंगे और रजिस्ट्रेशन नंबर अलॉट किया जाएगा। 15 अक्तूबर तक हर ऑटो रिक्शा पर विशेष नंबर लगाया जाएगा। पुलिस द्वारा 1 नवंबर से चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। चैकिंग के दौरान जिस भी ऑटो पर 4 अंक का विशेष नंबर नहीं होगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यह नंबर ऑटो के आगे, पीछे व भीतर लगेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *