– केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में प्रदर्शनी का समापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। केंद्रीय संचार ब्यूरो हिसार की ओर से एकीकृत संचार एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हुआ। केवीए डीएवी कन्या महाविद्यालय में आयोजित की गई इस प्रदर्शनी के समापन पर मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ. संजीव ग्रोवर ने शिरकत की।
उन्होंने बताया कि आज हमारे युवा पौष्टिक आहार छोड़ फास्ट फूड की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने नौ साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और बताया कि इससे आम आदमी को इन योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी और वह इसका पूर्णतया लाभ उठा पाएंगे। कॉलेज की प्रिंसिपल मीनू शर्मा ने मेहमानों का स्वागत किया।
सिविल अस्पताल से डॉ. मोनिका वर्मा ने पोषण के बारे में बताया कि आज हमें पौष्टिक आहार की बहुत ज्यादा जरूरत है, क्योंकि तले भुने हुए पदार्थ हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जब हम मोटा अनाज खाते हैं, तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे। अन्यथा फास्ट फूड हमारे शरीर को बहुत ही नुकसान पहुंचता है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दौलत राम ने बताया कि कार्यक्रम सरकार की नौ साल की योजनाओं को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान आशु कला मंच की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें उन्होंने पोषण बेटी बचाओ और आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर गीत व नाटक से छात्रों का मनोरंजन भी किया।