अलवर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर संवाददाता | अलवर
जिले में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत सितम्बर के अन्नपूर्णा फूड पैकेट एवं खाद्य तेल का वितरण उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जांच के बाद ही होगा। जिला रसद अधिकारी मनीषा लेघा ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड किट एवं खाद्य तेल की गुणवत्ता की जांच अधिकृत एनएबीएल प्रयोगशाला एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी से करवाए जाने के बाद गुणवत्ता मानक पाए जाने पर ही उपभोक्ताओं को वितरित कराए जाएंगे।
साथ ही गुणवत्ता की जांच मोबाइल चल प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। अन्नपूर्णा फूड पैकेट एवं खाद्य तेल से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए जिला रसद कार्यालय में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, जिसमें प्राप्त शिकायतों का उचित समाधान किया जाएगा। आगामी महीनों में भी वितरण से पूर्व गुणवत्ता की जांच के बाद ही फूड किटों का वितरण होगा।