MP News: भोपाल में पांच अक्टूबर से शुरू होगा नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट, छह राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा – MP News National Blind Cricket Tournament will start in Bhopal from October 5 teams from six states will participate


प्रदेश में पहली बार मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रोमांचक आयोजन। मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गोवा, पंजाब और ओडिशा की क्रिकेट टीम लेंगी हिस्सा।

Publish Date: Sun, 01 Oct 2023 10:54 AM (IST)

Updated Date: Sun, 01 Oct 2023 10:54 AM (IST)

MP News: भोपाल में पांच अक्टूबर से शुरू होगा नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट, छह राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

HighLights

  1. ओल्ड कैंपियन क्रिकेट मैदान पर होंगे सभी मुकाबले।
  2. क्रिकेट मैच देखने के लिए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के प्रतिनिधि भी आ सकते हैं।
  3. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके कई खिलाड़ी भी दिखाएंगे अपना जौहर।

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राजधानी में पहली बार पांच से आठ अक्टूबर तक नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गोवा, पंजाब और ओडिशा की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके कई खिलाड़ी भी शामिल हैं। टूर्नामेंट के सभी मैच ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जाएंगे। इस दौरान क्रिकेट मैच देखने के लिए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के प्रतिनिधि के आने की संभावना है।

गौरतलब है कि ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कुछ महीने पूर्व ही संगठन के मध्यप्रदेश चैप्टर का गठन किया है। ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के एमपी चैप्टर के गठन के बाद प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला आयोजन है।

मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक एवं प्रवक्ता डा. राजीव जैन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से देशभर के प्रतिभावान दृष्टि बाधित क्रिकेटरों को प्रोफेशनल क्रिकेट के मंच तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही हमारा लक्ष्य भारतीय क्रिकेट को मुख्यधारा में लाने की दिशा में कार्य करना है। ब्लाइंड क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना भी हमारा उद्देश्य है।

ऐसे हुआ गठन

ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल की शुरुआत 1996 में सर जान अब्राहम द्वारा की गई थी। इस संगठन ने 1998 में पहला दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्वकप आयोजित किया। इसके बाद 2012 में कुछ पुराने खिलाड़ियों, वर्तमान महासचिव मानवेंद्र पटवाल, पूर्व कप्तान निर्मल कुमार एवं अध्यक्ष रवि वाघ द्वारा ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन की नींव रखी गई। फिलहाल यह एसोसिएशन देशभर में प्रतिवर्ष ब्लाइंड आइपीएल समेत 10 से 12 इवेंट सफलतापूर्वक आयोजित कर रहा है। 2014 में डा. मनीष चौधरी एवं श्याम मंडावर के प्रयास से मध्यप्रदेश में ब्लाइंड क्रिकेट का शुभारंभ हुआ।

ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन की उपलब्धियां

वर्ल्डकप फाइनलिस्ट : 1998, 2002 एवं 2006

द्विपक्षीय सीरीज : पाकिस्तान एवं इंग्लैंड

2012 से अब तक सात आइपीएल

नेशनल इवेंट्स वेस्ट जोन गोवा : मई 2023

देहरादून इवेंट जून 2023

मध्यप्रदेश की टीम

बी1 केटेगरी : प्रदीप रजक, प्रकाश पटेल, नितेश राठौर, रवि यादव, रमेश टण्डन

बी 2 केटेगरी : रमेश प्रजापति, संतोष साहू उपकप्तान, मुकेश राठौर, अभिषेक खानगर, रोहित मवाशि, विजय सिलुकर

बी3 केटेगरी : धनसिंग, ज्ञानी विश्वकर्मा कप्तान, अमित अहिरवार, श्याम बहादुर, ओम प्रकाश साहू।

कोच : मुकेश यादव।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *