Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो


Asian Games 2023: एशियन गेम्स की बात करें तो यह भारतीय हॉकी टीम की लगातार चौथी जीत है। 

Asian Games 2023 (Photo Source: Twitter)
Asian Games 2023 (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त 19वें एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए चीन दौरे पर है। वहीं इस बीच चीन के हांगझाओ शहर में बीते शनिवार (30 September) को भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) से हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने पाक टीम को 10-2 से हराया।

वहीं इस मुकाबले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी भारत के हॉकी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे।

यह भारतीय हॉकी टीम की लगातार चौथी जीत है

इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल समेत कई अन्य खिलाड़ी भी तालियां बजाते हुए भारतीय हॉकी टीम का हौसलाअफजाई करते और जश्न मनाते दिखे। अब वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एशियन गेम्स की बात करें तो यह भारतीय हॉकी टीम की लगातार चौथी जीत है।

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दरअसल इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बना ली थी। वहीं तीसरे क्वार्टर में भारत ने पाकिस्तान पर 7-2 की बढ़त बना रखी थी। बता दें चौथे क्वार्टर में टीम इंडिया ने 3 गोल और दागते हुए 10-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

वहीं एशियन गेम्स में अगर क्रिकेट की बात करें तो भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला 27 सितम्बर से शुरू हो चुका है। दरअसल टीम इंडिया अपनी टी20 रैंकिंग की वजह से पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारत अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलने उतरेगा। वहीं महिला क्रिकेट टीम ने इस गेम्स में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। अब भारतीय फैंस को पुरुष टीम से भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

यहां पढ़ें: वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले आर अश्विन का ये वीडियो देख, बाकी टीमों में भर जाएगा खौफ!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *