VIDEO: कुत्ते के साथ क्रिकेट खेलने उतरे श्रेयस अय्यर, मैदान पर Puppy ने कराई जमकर प्रैक्टिस


टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के जरिए धमाकेदार वापसी की है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले शतक जड़ उन्होंने भारतीय टीम की कई परेशानियों को कम किया। इन दिनों श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के साथ विश्वकप की तैयारियों में जुटें हुए हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। 

वर्ल्ड कप से पहले Shreyas Iyer ने कुत्ते के साथ की प्रैक्टिस 

Shreyas Iyer

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मैदान पर काफी गंभीर अंदाज में नजर आते हैं। विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर वह भारत के लिए जमकर रन बनाते हैं। लेकिन निजी जिंदगी में श्रेयस अय्यर इसके बिल्कुल अलग हैं। उन्हें कई मौकों पर मजाक-मस्ती और कूल अंदाज में देखा गया है। इसी बीच श्रेयस अय्यर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर भारतीय फैंस का दिल खुशी से झूम उठेगा।

दरअसल, इन दिनों वो वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, उन्हें हाल ही में अभ्यास के दौरान मैदान पर कुत्ते के बच्चे के साथ खेलते हुए देखा गया। आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर अय्यर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कुत्ते के बच्चे के साथ चिल करते नजर आए। इस दौरान उन्हें इस बच्चे ने जमकर भगाया और इससे दिग्गज की एक्सराइज के साथ प्रैक्टिस भी हुई।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Shreyas Iyer ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था शतक 

Shreyas Iyer

एशिया कप 2023 के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक होंगे। एशिया कप में तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में श्रेयस अय्यर ने दमदार बल्लेबाजी की। इतना ही नहीं, दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ अपनी फ़ॉर्म में वापसी के भी संकेत दिए। इंदौर के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 105 रन की शतकीय पारी खेली। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *