Jabalpur News: क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार में से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। मामले में दो आरोपित फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
Publish Date: Sun, 01 Oct 2023 02:25 PM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Oct 2023 02:25 PM (IST)
HighLights
- क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त
- फरार आरोपितों की तलाश जारी
Jabalpur News जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। क्राइम ब्रांच और भेड़ाघाट पुलिस ने कार में करीब सवा लाख रुपये की शराब पकड़ी है। पुलिस की जांच में कार के अंदर से 101 बाटल, 336 पाव अंग्रेजी शराब और 48 पाव देशी शराब की बोतल बरामद की है। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है।
भेड़ाघाट थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे रोड कटनी की ओर से कार क्रमांक एमपी 20 जेडई 7021 आ रही है। कार ऋषभ पटेल चला रहा है और साथ में ऋषभ यादव बैठा है, दोनों कार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरकर जबलपुर तरफ आ रहे हैं।
कार छोड़ आरोपित हुए फरार
सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाने की की संयुक्त टीम द्वारा चौराहे पर दबिश दी गई तभी बहुत तेजी से कार पुल के ऊपर से निकली जिसका पीछा किया गया कार चौकीताल तरफ मुड़ गई और चौकीताल देवभूमि बजरंग बाड़ा ग्राम चौकीताल में कार चालक रिषभ पटेल और ऋषभ यादव कार को खड़ी कर कार से उतर कर भाग गए।
कार में से सवा लाख रुपये की शराब रखी थी, जिसे जब्त किया गया। पुलिस ने सभी सामग्री को जब्त कर आरोपित रिषभ पटेल और ऋषभ यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।