Auto Sales in September 2023: वाहन बनाने वाली कंपनियों के लिए सितंबर अहम रहा. इस महीने टोयोटा, महिंद्रा, एमजी मोटर जैसे तमाम वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में वृद्दि दर्ज की गई. सितंबर में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल बिक्री में 53 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली. वहीं सालाना आधार पर एमजी मोटर की बिक्री में 31 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री में 17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बीते महीने कितने वाहन इन कंपनियों ने बेचे यहां देख सकते हैं.
टोयोटा की कुल थोक बिक्री 53% बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53 फीसदी बढ़कर 23,590 इकाई हो गई. यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने डीलरों के पास 15,378 वाहन भेजे थे. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बयान में कहा कि सितंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 22,168 इकाई रही. इस दौरान उसने 1,422 इकाइयों का निर्यात भी है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष-बिक्री और रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने कहा कि बिक्री प्रदर्शन कंपनी के विविध उत्पाद पोर्टफोलियो की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हमारे विभिन्न उत्पादों की मांग निरंतर बनी हुई है जिसकी वजह से कंपनी सितंबर में रिकॉर्ड प्रदर्शन कर पाई है.
Also Read: ATF, LPG Price Hike: आज से 209 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जेट फ्यूल के दाम भी 5% बढ़े
एमजी मोटर की बिक्री में 31% की उछाल
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 5,003 इकाई रही है. एमजी मोटर ने रविवार को बयान में कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में बिजलीचालित वाहनों का हिस्सा करीब 25 प्रतिशत रहा है. कंपनी ने कहा कि उसके जेएस ईवी और ब्लैक स्टॉर्म दोनों मॉडलों को ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.
M&M की कुल बिक्री में 17% उछाल
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 75,604 इकाई रही. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी. एमएंडएम ने बयान में कहा कि यात्री वाहन बिक्री सितंबर, 2023 में 20 प्रतिशत बढ़कर 41,267 इकाई रही, जो पिछले साल सितंबर में 34,508 इकाई थी. एमएंडएम की पिछले महीने कारों और वैन की बिक्री शून्य थी, हालांकि, सितंबर, 2022 में उसने इस श्रेणी में 246 वाहन बेचे थे. एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “जहां हमारे प्रमुख एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ब्रांड की मांग मजबूत बनी हुई है, वहीं हम त्योहारी सीजन की मजबूत मांग को पूरा करने के लिए सेमीकंडक्टर और चुनिंदा कलपुर्जों की उपलब्धता पर नजर रख रहे हैं.” एमएंडएम ने कहा कि उसका कुल निर्यात पिछले महीने पांच प्रतिशत घटकर 2,419 इकाई रह गया, जो सितंबर 2022 में 2,538 इकाई था.