19 की उम्र में की पहली नौकरी, मशहूर कोरियोग्राफर ने दिया था काम, 30 साल का होते-होते बना लीड हीरो


मुंबई. एक्टर प्रियांक शर्मा इन दिनों रोमांटिक सीरीज ‘दिल लॉजिकल’ में काम कर रहे हैं. प्रियंका ‘दिल लॉजिकल’ में ध्रुव नाम के एक लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जोकि एक कोरियोग्राफर है. शो में इस किरदार को निभाते हुए प्रियांक ने अपनी पहली नौकरी के बारे में बात की. प्रियांक अभी 30 साल के हैं. उन्होंने पहली नौकरी 19 साल की उम्र में की थी. उन्होंने श्यामक डावर इंटरनेशनल डांस एकेडमी में कोरियोग्राफर और डांस इंस्ट्रक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.

प्रियांक शर्मा ने पहली नौकरी के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मैं 19 साल का था, तो मुझे श्यामक डावर इंटरनेशनल में कोरियोग्राफर और डांस इंस्ट्रक्टर के रूप में पहली नौकरी दी गई थी. यह डांस के लिए भारत के सबसे बड़े और पॉपुलर प्लेटफार्मों में से एक है.”

बता दें कि श्यामक एक कोरियोग्राफर हैं, जो भारत में कंटेम्पररी जैज और वेस्टर्न डांस फॉर्म्स के लिए जाने जाते हैं. वह डांस के ‘श्यामक स्टाइल’ के लिए लोकप्रिय हैं. प्रियांक शर्मा ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, ”ध्रुव एक डांसर और कोरियोग्राफर भी है. वह एक लापरवाह इंसान है, जो समझता है कि वह अट्रैक्टिव है, उसे लोगों का अटेंशन मिलता है, इसलिए वह इसका आदी है.”

मॉडर्न डे रिलेशनशिप की  झलक दिखाएगा ‘दिल लॉजिकल’

यह सीरीज मॉर्डन-डे रिलेशनशिप की बारीकियों को खूबसूरती से दर्शाती है और बताती है कि कैसे प्यार इमोशन्स के रोलर-कोस्टर से भरा होता है. शो में नुपुर नागपाल, चेतन धवन और प्रसन्ना बिष्ट मुख्य भूमिका में हैं. यह अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीमिंग हो रही है.

प्रियांक शर्मा का टीवी शो

प्रियांक शर्मा ने टीवी रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘मुम भाई’, ‘द हॉलीडे’, ‘लाल इश्क’, ‘लव ऑन द रन’, ‘रांझणा’ और ‘जब वी मैच्ड’ समेत कई टीवी शोज और वेब सीरीज में काम किया है.

Tags: TV Actor, Tv show


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *