‘कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘आर्टिकल 370’ का दिखेगा जलवा, लोग बोले-100 करोड़ कमाएगी


विनय अग्रिहोत्री/भोपाल. बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री यामी गौतम की आने वाली फिल्म आर्टिकल 370 का  ट्रेलर रिलीज हो गया है. जियो स्टूडियोज ने बी62 स्टूडियोज के सहयोग से फिल्म आर्टिकल 370 का ट्रेलर रिलीज किया. इस फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. आर्टिकल 370 एक खुफिया अधिकारी (यामी द्वारा अभिनीत) की कहानी को दशार्ती है, जो पीएमओ ब्यूरोक्रेट (प्रियामणि) के साथ घटनाओं की जटिल सिरीज और आतंकवाद की सांठगांठ का पर्दाफाश करने की कोशिश करती है. इस कारण कश्मीर से आर्टिकल 370 को समाप्त करने का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व परिणाम सामने आता है.

लोकल 18 से बात करते हुए रंजन नाम के फैंस ने बोला कि, इस फिल्म में सबसे मजेदार किरदार अरुण गोविल जी का है, जिन्होंने प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है. इस फिल्म के ट्रेलर में एक सबसे बड़ी बात यह है कि जब हमारे गृहमंत्री कहते हैं कि कश्मीर भारत का हिस्सा है. हम इसके लिए जान भी दे देंगे, तो यह मुझे बहुत अच्छा लगा. वहीं आनंद नाम के एक फैन ने बोला कि यह मूवी 100 करोड़ के पार जाएगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ लोगों कहना है कि, यह मूवी 100 करोड़ के पार जाएगी और कुछ लोगों को यह भी कहना कि अगर आपको कश्मीर का इतिहास जानना है तो आर्टिकल 370 फिल्म जरूर देखें.

यामी गौतम ने NIA अधिकारी का निभाया किरदार
आर्टिकल 370 हाई एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जांभले ने किया है. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी. यामी गौतम ने इस फिल्म में एक NIA अधिकारी का किरदार निभाया है. ये फिल्म जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने और फिर मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के ऐतिहासिक फैसले पर केंद्रित है.

जब तक विशेष दर्जा है, हम उन्हें हाथ भी नहीं लगा सकते
2 मिनट 44 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत में ही यामी गौतम कहती हैं कि, जब तक विशेष दर्जा है, हम उन्हें हाथ भी नहीं लगा सकते और वो हमें आर्टिकल-370 को हाथ भी नहीं लगाने देंगे. इसके बाद एक युवक ‘हर घर से निकलेगा बुरहान, तुम कितने बुरहान मारोगे’ का नारा लगाता हुए दिखता है.

रामायण के भगवान राम ने निभाया अहम किरदार
शाश्वत सचदेव ने फिल्म में संगीत दिया है, जिन्होंने अपने गानों के माध्यम से बलिदानी सैनिकों को नमन भी किया है. 1980 के दशक में आए रामानंद सागर के ‘रामायण’ सीरियल में भगवान श्रीराम का किरदार निभा कर घर-घर में शोहरत बटोरने वाले अरुण गोविल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. यामी गौतम के पति आदित्य धर ने मोहन ठाकर के साथ मिल कर ‘आर्टिकल 370’ की कहानी लिखी है. फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी से मिलता-जुलता एक किरदार भी है.

Tags: Article 370, Bhopal news, Entertainemnt, Jammu and kashmir, Latest hindi news, Local18, Mp news, The Kashmir Files


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *