Sirmour News: अंडर-14 राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के लिए चुनी जिला टीम


under 14 cricket team selected in majra

कोलर में अंडर-14 क्रिकेट ट्रायल देते जिला सिरमौर के प्रतिभागी खिलाड़ी: संवाद

अंडर-14 राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के लिए चुनी जिला टीम

सिरमौर क्रिकेट संघ ने माजरा में आयोजित किए क्रिकेट ट्रायल

संवाद न्यूज एजेंसी

नाहन (सिरमौर)। जिला क्रिकेट संघ सिरमौर ने अंडर-14 क्रिकेट टीम के चयन के लिए माजरा के डीवाईन पब्लिक स्कूल मैदान में क्रिकेट ट्रायल आयोजित किए। इसमें हिमाचल के गुम्मा में 15 अक्तूबर को होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के लिए जिला टीम का चयन किया गया।

इसमें उज्ज्वल शर्मा, अनन्त चौहान, दक्ष ठाकुर, वेदांत, वर्तश, अंशुमान, मोक्ष, रिदम, नवदीप, दीक्षित शर्मा, आर्दश, भव्य धीमान, विश्वनाथ वालिया, हर्ष चौधरी, हार्दिक, जयवीर, मयंक, हिमांक, आयुष, कृष, दिव्यांशु, दिव्यांश, मोहम्मद ओवास, अनिरूद, आर्यव्रत और विभुशीन शामिल हैं।

महासचिव राजेंद्र बब्बी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 4 से 12 अक्तूबर तक डिवाईन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा।

कोलर में अंडर-14 क्रिकेट ट्रायल देते जिला सिरमौर के प्रतिभागी खिलाड़ी: संवाद

कोलर में अंडर-14 क्रिकेट ट्रायल देते जिला सिरमौर के प्रतिभागी खिलाड़ी: संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *