Apple की कोर डिजाइन टीम से एक के बाद एक लोग अलग हो रहे हैं. कंपनी की डिजाइन टीम से अलग होने वाले ज्यादातर लोग Jony Ive टीम का हिस्सा रहे हैं. इस टीम की शुरुआत स्टीव जॉब्स की ऐपल में वापसी के साथ हुई थी. ऐपल की इस डिजाइन टीम को कई बेस्ट प्रोडक्ट्स डिजाइन के लिए जाना जाता है. आइए जानते हैं इस टीम से धीरे-धीरे लोग अलग क्यों हो रहे हैं.