मृतक किसानों के फाइल फोटो, गड्ढे में पड़ी कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में आंवला-शाहबाद रोड पर रविवार देर रात अनियंत्रित कार ने खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। कार भी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत किया। इस दौरान काफी देर तक जाम लगा रहा।
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी पुरुषोत्तम (35) और विशाल (19) के गांव के पास ही खेत हैं। रविवार रात दोनों छुट्टा पशुओं से खेत की रखवाली करने गए थे। रात 10 बजे दोनों खेत के पास सड़क किनारे बैठे हुए थे। इसी दौरान आंवला की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में पुरुषोत्तम और विशाल की मौके पर मौत
हो गई। विशाल बीएससी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: 1600 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा रिंग रोड, इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहीत
हरदासपुर में विशाल की ननिहाल है। हादसे के बारे में गांव के लोगों को पता लगा तो काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। गांव के लोगों ने मृतकों के परिवार के साथ आंवला-शाहबाद मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। बताते हैं कि कार गनेश नाम का ड्राइवर चला रहा था। उसके नशे में होने की बात भी कही जा रही है।