कैंप लगाकर ऑटो वालों को जागरूक करना होगा


अमृतसर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमृतसर | केंद्र सरकार की तरफ से सारे देश में एक अक्टूबर को जहां स्वच्छता पखवाड़े के तहत लोगों को एकजुट होकर एक घंटे के लिए श्रमदान सेवा करने की बात कही। वहीं रविवार को निगम के अधिकारी और कर्मचारी सफाई अभियान में जुटे रहे। परंतु इसके बावजूद लोहगढ़ स्थित हिंदोस्तान बस्ती के बाहर कूड़े से भरा डंप लगा रहा।

इलाकावासी अशोक कुमार, स्नेह लता, राजू, संजय, पूर्ण चंद ने बताया कि इस इलाके में पांच गलियों का कूड़ा इसी डस्टबिन में डाला जाता है, जबकि सभी डस्टबिन टूटे पड़े हैं। इससे डस्टबिन भरने के कारण कूड़ा नीचे पड़ा रहता है। उस कूड़े में प्लास्टिक के लिफाफे और अन्य सामान पड़ा होता है, जिसे आवारा पशु मुंह मारकर प्लास्टिक के लिफाफे खाकर बीमार हो जाते है। लोगों ने निगम अधिकारियों से अपील की है या तो यहां से कूड़ा उठाया। अगर कूड़ा नहीं उठा सकते तो रेहड़ी ही भेज दो ताकि वह रोजाना घरों से कूड़ा उठाकर ले जा सके।

अमृतसर | शहर के कई इलाकों में सीवरेज सिस्टम ओवर फ्लो होकर सड़कों के बीच गंदा पानी जमा है तो कहीं सीवर पानी मिक्स होकर लोगों के घरों में पहुंच रहा है। इसको पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। इसी तरह का हाल बड़ा हरिपुरा वार्ड नंबर 55 का है। इसमें पिछले कई महीनों से लोगों के घरों में पीने का गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, जिसकी शिकायत लोगों ने कई बार निगम अधिकारियों को की है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

इलाकावासी वरिंदर कुमार, पृथ्वी शर्मा, खेरू, शंकर लाल, संदीप मोदगिल, राजू, सुनीता, भारती, सीता, पिंकी, नीतू, राज शर्मा, एडवोकेट वीके मोदगिल, बिट्टू ने बताया कि घरों में सप्लाई होने वाले गंदा पानी पीने से कई लोग बीमार पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पानी सीवर मिक्स होकर जब घरों में आता है तो दो घंटे तक सारे कमरें बदबू से भर जाते हैं।

पानी का रंग काला होता है। घरों में लगे आरो सिस्टम भी खराब हो चुके हैं, जिन्हें रिपेयर करवाने के एक सप्ताह लगता है और फिर वैसी स्थिति में आ जाता है। इलाकावासियों ने निगम कमिश्नर और विधायकों से अपील कि है कि जनता पर थोड़ा रहम करके पीने लायक पानी सप्लाई किया जाए। नहीं तो आने वो निगम चुनावों का वायकाट किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *