स्ट्रीट फूड हो या होममेड फूड आजकल कई लोग अखबार में खाना लपेटकर खाते हैं.
अगर आप भी खाने को अखबार में लपेटकर पैक करते हैं, तो आज ही सावधान हो जाएं.
बता दें कि FSSAI ने अखबारों में खाना पैक करने को लेकर सख्त निर्देश और चेतावनी दी है.
अखबारों में इस्तेमाल किया जाने वाला स्याही वाला कैमिकल कई तरह की बीमारियों को जन्म देता है.
अखबार कई हाथों से होकर गुजरती है, ऐसे में बच्चों में इससे बैक्टीरिया और वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
न्यूजपेपर की इंक में डाई आइसोब्यूटाइल फटालेट और डाइएन आईसोब्यूटाइलेट जैसे कैमिकल मौजूद होते हैं.
अखबार में गर्म खाना रखने से ये स्याही कई बार खाने के साथ चिपक जाती है, जो सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकती है.
इस कैमिकल के शरीर में ज्यादा मात्रा में पहुंचने से मुंह और फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा रहता है.
इससे हार्मोनल इम्बैलेंस, इनफर्टिलिटी, पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियां और आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी रहता है.
खाना पैक करने के लिए आप अखबार की जगह फॉयल पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.