Food Packaging in Newspaper: न्यूज पेपर में लिपटा खाना आपके लिए हो सकता है जहर, जानें कैसे


अगर आप भी अखबार में लपेटकर खाना रखते हैं या फिर दुकान से खाने-पीने की चीजों को अखबार में लेकर आते हैं तो ये खबर आपके काम की है.

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने अखबार में लपेटे खाने को सेहत के लिए खतरनाक बताया है.

FSSAI ने विक्रेताओं से अखबार में खाने की पैकिंग, परोसना और भंडारण सभी को तुरंत बंद करने के लिए कहा है.

FSSAI इस संबंध में नियमों की निगरानी करने और उन्हें लागू करने के लिए राज्य खाद्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

FSSAI के CEO जी कमला वर्धन ने खाने की चीजों पर अखबार का इस्तेमाल किए जाने पर चिंता व्यक्त की है.

अखबार की स्याही में हानिकारक रंग, पिगमेंट और परिरक्षक होते हैं, जो कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकते हैं.

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड (पैकेजिंग) रेगुलेशन 2018 के अनुसार, अखबार में भोजन का भंडारण और लपेटना प्रतिबंधित है.

कई बार लोग खाने को ढकने, परोसने और तेल सुखाने के लिए अखबार क इस्तेमाल करते हैं जो सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.

अखबार में रखी चीजों को खाने से कैंसर, पेट संबंधी संक्रमण और आंख की रोशनी तक जा सकती है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *