उत्तराखंड क्राइम: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सितारगंज, कार सवारों ने ढाबे पर की अंधाधुंध फायरिंग, मची भगदड़


Uttarakhand Crime: Car riders fired indiscriminately at dhaba in Sitarganj , four people injured

फायरिंग
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार


कार सवार बदमाशों ने ढाबे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। गोली लगने से ढाबा स्वामी समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दो घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार देर रात गोरीखेड़ा तिराहा के पास एक ढाबे में काले रंग की स्कॉर्पियो आई। इसके पीछे-पीछे तीन-चार अन्य गाड़ियां भी ढाबे पर पहुंची।

ग्राम दड़हा निवासी सतेंद्र सिंह का आरोप है कि गाड़ियों से उतरे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई। फायरिंग के दौरान तुर्कातिसौर गांव निवासी सर्वजीत सिंह (25) पुत्र जसवंत सिंह, लौका गांव निवासी गुरनाम सिंह (38) पुत्र सर्वजीत सिंह, ढाबा स्वामी दड़हाफार्म निवासी सतेंद्र सिंह (35) और महर सिंह (64) पुत्र बचन सिंह घायल हो गए। फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हादसा: टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, पिता और बेटे की दर्दनाक मौत

सूचना पर मय फोर्स पहुंचे कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, एसएसआई हरविंद्र कुमार, एसआई जनार्धन भट्ट आदि ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय ने हालत गंभीर होने पर सर्वजीत सिंह और गुरनाम सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने ढाबा स्वामी सतेंद्र सिंह की तहरीर पर नानकमत्ता निवासी सरबजीत सिंह विर्क सहित अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। गोलियां चलने से क्षतिग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *