Excitel Broadband Down: दिल्ली में Excitel ब्रॉडबैंड की सर्विस घटिया हो गई है. पिछले कुछ महीनों से लगातार लोग इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई सुनवाई नहीं है. दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट शटडाउन है, लेकिन कंपनी कोई सल्यूशन नहीं दे रही है. X पर कई सैकड़ों लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं.