पीसीआर कर्मचारी पर लगाया परेशान करने का आरोप | Bathinda News
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बठिंडा में संतपुरा रोड पर ऑटो चालकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों ने पीसीआर कर्मचारी पर परेशान करने का आरोप लगाया। ऑटो चालकों ने बताया कि पीसीआर कर्मचारी ऑटो चालकों को धमकाते हैं और संतपुरा रोड पर ऑटो खड़ा नहीं करने देते। इस जगह पर हमारी यूनियन है और हमारे पास 50, 60 ऑटो हैं। 15-20 साल से हम यहां रह रहे हैं और अपना घर चला रहे हैं। Bathinda News
इस सिलसिले में हम एसएचओ साहब से भी मिले और नगर निगम मेहर साहब से भी मिले। वो हमें यहां काम नहीं करने देते और उल्टा हमसे कहते हैं कि आप एसएसपी साहब से बात करो मैं तुम्हें यहां काम नहीं करने दूंगा, यहां गाड़ी खड़ी नहीं करने दूंगा। पुलिसवाले इस तरह से रुकावट डालेंगे और हम संतपुरा रोड पर ऑटो की किश्तें कैसे भरेंगे, कम से कम आधे से ज्यादा ने लोन पर ऑटो ले रखा है। हम आॅटो चलाकर अपना गुजारा करते हैं। ऑटो चालक ने पंजाब सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– वैकल्पिक फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए: सीएम मान