प्रशासन के खिलाफ गरजे ऑटो चालक


Bathinda News
प्रशासन के खिलाफ गरजे ऑटो चालक

पीसीआर कर्मचारी पर लगाया परेशान करने का आरोप | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बठिंडा में संतपुरा रोड पर ऑटो चालकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों ने पीसीआर कर्मचारी पर परेशान करने का आरोप लगाया। ऑटो चालकों ने बताया कि पीसीआर कर्मचारी ऑटो चालकों को धमकाते हैं और संतपुरा रोड पर ऑटो खड़ा नहीं करने देते। इस जगह पर हमारी यूनियन है और हमारे पास 50, 60 ऑटो हैं। 15-20 साल से हम यहां रह रहे हैं और अपना घर चला रहे हैं। Bathinda News

इस सिलसिले में हम एसएचओ साहब से भी मिले और नगर निगम मेहर साहब से भी मिले। वो हमें यहां काम नहीं करने देते और उल्टा हमसे कहते हैं कि आप एसएसपी साहब से बात करो मैं तुम्हें यहां काम नहीं करने दूंगा, यहां गाड़ी खड़ी नहीं करने दूंगा। पुलिसवाले इस तरह से रुकावट डालेंगे और हम संतपुरा रोड पर ऑटो की किश्तें कैसे भरेंगे, कम से कम आधे से ज्यादा ने लोन पर ऑटो ले रखा है। हम आॅटो चलाकर अपना गुजारा करते हैं। ऑटो चालक ने पंजाब सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– वैकल्पिक फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए: सीएम मान

Previous articleसतगुरू जी के प्यार की मिसाल! जिसकी चीज थी उसी के पास चली गई
Next articleबीपी, शुगर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा एनसीडी पासपोर्ट

सच कहूँ न्यूज

सच कहूँ हिंदी व पंजाबी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक अख़बार। प्रकाशन, प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *