नई दिल्ली. हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती बन पर्दे पर लौटने को तैयार हैं. एक्ट्रेस की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘महारानी’ के तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. आज आखिरकार इस अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हुमा कुरैशी उर्फ रानी भारती बिहार की जनता और अपने साथ हुए जुल्मों का बदला लेने आ रही है. सीरीज के ट्रेलर को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘महारानी’ का तीसरा सीजन पहले के दो सीजन से भी ज्यादा जबरदस्त होने वाला है.
अनपढ़ रानी भारती अब 12वीं पास कर चुकी हैं. पहले सीजन में गांव-घर के कामों में उलझी रानी भारती ने मजबूरी में राजनीति में कदम रखा था, लेकिन वह एक सफल पॉलिटिशियन के तौर पर उभरीं और बिहार की जनता ने उनका समर्थन भी किया. राजनीति में पैर जमा रहीं रानी भारती नवीन बाबू के सोचे-समझे दांव-पेच का शिकार हो जाती हैं और अब वह जेल में दिन काट रही हैं.
‘महारानी’ के सीजन 3 में रानी भारती अबतक हुई सभी नाइंसाफी का बदला लेतें दिखेंगी. ट्रेलर में हुमा कुरैशी दमदार डायलॉग्स बोलती दिखती हैं. वह कहती हैं, ‘बंदूक कमजोर लोग चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग चलाते हैं’. वहीं एक अन्य डायलॉग में वह कहती हैं, ‘ये न्याय है या बदला पता नहीं, लेकिन दोनों एक ही है’.
यहां होगी स्ट्रीम
साल 2021 में आई पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. 2022 में आए इस सीरीज के सीक्वल को भी काफी पसंद किया गया था और ‘महारानी’ अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रही है. हुमा कुरैशी और अमित सियाल स्टारर ये वेब सीरीज 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम करेगी.
.
Tags: Entertainment news., Huma Qureshi, Web Series Maharani
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 21:49 IST